top of page

Astrology में टोना टोटका काला-जादू (black magic) और वशीकरण दूर करने के सफल उपाय (remedies)



1. रोज एक सुपारी (साबुत) अर्पण करें गणेश जी को |


2. गोमती चक्र ले लें 4 की संख्या में | अब इसे परेशान मनुष्य के ऊपर से वार कर फेंक दे चारों दिशाओं में | यह आप बुधवार, जो शुक्ल पक्ष में पड़ता है उस दिन करें |


3. गाय के घी, कपूर, पीली सरसो तथा गुग्गल का धूप बनाकर सूर्यास्त के समय गाय के गोबर से बने उपलों की सहायता से जलाएं। यह धुनी 21 दिनों तक घर में दे । यह घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में बहुत ही अच्छा ईलाज है |


4. रोज पूरे घर में गौमूत्र का छिड़काव करें |


5. आपको लगता है कि आपके घर में किसी ने कुछ तंत्र कर रखा है तो जावित्री, केसर और गायत्री लाकर उसे कूटकर मिला लें। इसके बाद उसमें उचित मात्रा में गुग्गल मिला लें। अब इस मिश्रण को धूप प्रतिदिन शाम को दें। ऐसे 21 दिन तक करेंगे तो तांत्रिक अभिकर्म हट जाएगा।


6. पाँच बूंद शहद की मिला ले गाय के कच्चे दूध(आधा लीटर) में संध्या के वक्त | अब इसका छिड़काव करे घर के प्रत्येक स्थान पर | मुख्य द्वार तक पहुंच कर बाकी सारा दूध को वहीं पर गिरा दें |


7. प्रतिदिन पीड़ित व्यक्ति को पाठ करना चाहिए हनुमान चालीसा का | इसके साथ ही साथ गायत्री मंत्र का ११ बार जप करना चाहिये |


8. कोयला सवा किलो को एक किलोग्राम साबुत उड़द के साथ मिलाकर काले रंग के सवा मीटर कपड़े में बांध लें | अब इसे पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से वार कर जल में प्रवाहित कर दें |

Comments


Logo-Final-white-trans_edited.png
bottom of page