top of page

Astrology मे शनिदेव (Shanidev) को प्रसन्‍न करने के उपाय (remedy)

  • Oct 5, 2020
  • 1 min read

ree

  • शनिदेव सत्‍कर्म करने वालों का सदैव साथ देते हैं। शनिवार के दिन बंदरों को भुने काले चने खिलाने से शनिदोष (Shani Dosh) से मुक्ति मिलती है। शनिवार को मीठी रोटी में सरसों का तेल लगाकर कुत्‍ते को खिलाने से आप पर शनि (Saturn) का अच्‍छा प्रभाव होता है। इससे शनिदेव आप पर प्रसन्‍न रहेंगे और आपके सभी कार्य पूर्ण होते हैं।

  • शनि (Saturn) के दुष्‍प्रभाव से बचने के लिए आपको इस आसान से उपाय (remedy) को आजमाना चाहिए। घर के किसी भी कोने में जहां अंधेरा हो वहां पर कटोरी में सरसों का तेल भरके उसमें तांबे का एक सिक्का डालकर रख दें। ऐसा करने से शनि का बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

  • काली गाय की सेवा करने से आपके घर पर शनि की कृपा बनी रहती है। रोजाना काली गाय को खाने में बनी पहली रोटी खिलाएं और सिंदूर का टीका लगाएं। गाय के सींग में कलावा बांधें और फिर उसे मोतीचूर का लड्डू खिलाएं और इसके बाद गाय के चरण छूकर आशीर्वाद लें।

Comments


Logo-Final-white-trans_edited.png
bottom of page