
धनु राशिफल (today)
किसी नए कार्य को करने की तैयारी पूर्ण होगी। आप नया सीखने के लिए भी तत्पर होंगे। आज आत्मविश्वास से भरा सफल दिन होगा। मेहनत करने के बावजूद भी उसका फल ना देख पाना। आपके अंदर नकारात्मकता पैदा कर सकता है। सोच विचार से ज्यादा कर्म करने पर ध्यान देना होगा। दूसरों के नकारात्मक विचारों का परिणाम खुद पर ना होने दें। युवाओं को नौकरी मिलने में कठिनाई हो सकती है, लेकिन आप की अपेक्षा अनुसार नौकरी मिलेगी। सरकारी कामों में देर होगी।
कॅरियर: विदेश में नौकरी के अवसर मित्र द्वारा प्राप्त हो सकते हैं।
लव: काम की वजह से बनी दूरियां पार्टनर्स के बीच गलतफहमियां बढ़ा सकती है।
हेल्थ: मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हो सकता है।
लकी कलर : पीला
लकी नंबर : 7