
कर्क राशिफल (today)
जीवन में प्रकाश की ओर जा रहे हो, आज का कार्ड बता रहा है रूढ़िवादी के परे आप अपने रास्ते खुद बनाएं, अस्तीत्व आपके साथ है। जिन बातों के बारे में आप निर्णय नहीं ले पा रहे थे, उन बातों के लिए विचारों में क्लेरिटी आज आ सकती है फिर भी उस पर काम करना आपके लिए कठिन होगा। अपने अंदर की इच्छा शक्ति को और मजबूत बनाने की कोशिश करते रहे आप के कमजोर विचारों के कारण आप हर किसी बात में कमजोर पड़ रहे हैं।
कॅरियर : काम के प्रति बना दृष्टिकोण बदलने की आवश्यकता होगी।
लव : पार्टनर द्वारा आपको आनंद प्राप्त हो सकता है।
हेल्थ : शरीर में बन रही विटामिंस की कमी आपकी शारीरिक तकलीफ बढ़ा रही है ।
लकी कलर : गोल्डन
लकी नंबर : 10