
मिथुन राशिफल (today)
मन की बैचेनी और अधिक भावनात्मक विचार आज आपको घेरेंगे। नकारात्मकता से अपने को दूर रखें। रिश्तों में गलत फहमी आ सकती है। खुद के द्वारा लिए गए निर्णय को दूसरों को बता पाना या दूसरों के द्वारा हो रही तकलीफ को योग्य मार्ग से प्रकट करना आपके लिए मुश्किल होगा। जिसकी वजह से मानसिक तनाव बना रहेगा। किस व्यक्ति पर विश्वास रखें, यह तय करना भी आज आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
कॅरियर : व्यापार संबंधित बातों में नए परिचित व्यक्ति के ऊपर पूरी तरह से विश्वास ना रखें।
लव : पार्टनर की एक दूसरे के प्रति नाराजगी बढ़ सकती है।
हेल्थ : सेहत संबंधित तकलीफ रात में बढ़ेगी।
लकी कलर : सफेद
लकी नंबर : 10