top of page

नवरात्रि (navaratri) पर करे ये चमत्कारी उपाय (remedy) जिन्हे करने से होगी सभी बाधाऐ दूर



ज्योतिष (astrology) के अनुसार, हर कार्य क्षेत्र मे सफलता के लिए माता दुर्गा की आराधना परम सुखदायी होती है. नवरात्रि (navaratri) माता को अत्यंत प्रिय होती है, नवरात्रि मे माता हर भक्त की मुराद पूरी करती है | नवरात्रि मे किए गये उपाय (remedy) तुरंत असरदायी ओर फलदायी होते है | यहा पर हम ऐसे ही कुछ सरल ओर सात्विक उपाय आपको बताने जा रहे है जिन्हे पूर्ण श्रद्धा के साथ करके आप आसानी से अपने दुर्भाग्य से छुटकारा पा सकते है |


1. यदि आप क़र्ज़ की परेशानी के चलते परेशान है तो आप नवरात्रि के प्रथम दिवस से नवरात्रि के अंतिम दिवस तक लगातार मंगल ऋणमोचक स्त्रोत का निरंतर पाठ करे शीघ्र आपके ऋण मे कमी आने लगेगी |


2. यदि आप किसी पुरानी बीमारी के चलते परेशान चल रहे है तो नवरात्रि के प्रथम दिवस से राम रक्षा स्त्रोत का पाठ नियमित रूप से प्रारंभ कर दे आपकी बीमारी मे आपको आराम मिलने लगेगा |


3. स्थाई लक्ष्मी निवास के लिए नवरात्रि मे श्रीसूक्त का पाठ तुरंत असरदायी होता है |


4. जो जातक राहु, केतु ओर शनि ग्रह की पीड़ा से परेशान है उन्हे नवरात्रि मे माता काली की साधना लाभदायक सिद्ध होती है |


5. नवरात्रि मे देवी के अथर्वशीर्ष का पाठ करने से सभी भौतिक सुखो की प्राप्ति होती है तथा ऐश्वर्य की भी प्राप्ति होती है |


6. अगर आपका वैवाहिक जीवन सही नही चल रहा है तो माता के मंदिर मे नवरात्रि के नौ दिन तक लगातार माता पार्वती ओर भगवान शिव का पंचोपचार पूजन करने से वैवाहिक जीवन मे शांति मिलती है |


7. नवरात्रि मे मनवंछित विवाह के लिए भगवान शिव का शहद से अभिषेक करे तथा माता पार्वती को लाल चुनरी अर्पित करे |


8. यदि आपके आस पास नकारात्मक उर्जा है ओर आप उससे छुटकारा पाना चाहते है तो नवरात्रि मे भैरव मंदिर मे दीप दान करने से नकारात्मक उर्जा का नाश होता है |


9. यदि आप धन की कमी से परेशान है तो नवरात्रि के पहले दिन 11 लधु नारियल एक लाल कपड़े को बिछाकर उस पर रख दे ओर नवरात्रि के नौ दिन तक उनकी पूजा करे, फिर नवरात्रि के आखरी दिन उसे अपने धन स्थान पर रख दे इससे स्थाई लक्ष्मी का वास होगा और धन से जुड़ी समस्या भी दूर होगी |


10. जो लोग संतान सुख से को लेकर चिंतित है वे लोग नवरात्रि मे माता भुवनेश्वरी की पूजा उपासना करनी चाहिए इनकी उपासना से संतान सुख की प्राप्ति होती है |

Logo-Final-white-trans_edited.png
bottom of page