top of page

घर के किस जगह पर गंदगी फैलाने से राहु (rahu) अटकाते हैं रोड़े और केतु (ketu) देते हैं कष्ट

घर में रहने वाले हर व्यक्ति का रहन-सहन अलग होता है। हमारे शास्त्रों में घर के अंदर रहने के अच्छी आदतों और बुरी आदतों के बारे में बताया गया है। कहते हैं हमारी अच्छी आदतों की वजह से हमारे जीवन में शुभ काम होने शुरू हो जाते हैं तो वहीं हमारी गलत आदतों की वजह से हमारे जीवन में अशुभ काम होने शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं उन बुरी आदतों के बारे में जिनसे हमारे जीवन में राहु-केतु की दशा खराब हो जाती है और गरीबी आनी शुरू हो जाती है।


बाथरूम को गंदा न छोड़े

कुछ लोगों की यह गलत आदत होती है नहाने के बाद बाथरूम को गंदा छोड़ने की और पानी को बाथरूम के अंदर ज्यादा बहाने की लेकिन शायद उन्हें इस बात का पता नहीं होता है कि ऐसा करने से घर के अंदर दुर्भाग्य बढ़ता है। राहु केतु (rahu or ketu) के दोष बढ़ते हैं। बेवजह पानी के कभी बर्बाद नहीं करना चाहिए।


अगर आपका बाथरूम ज्यादा गंदा है तो इससे आपके घर के अंदर राहु-केतु (rahu or ketu) के दोष बढ़ने लगते है। आपको अचानक परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है।

Logo-Final-white-trans_edited.png
bottom of page