top of page

धन में वृद्धि के लिए हल्दी (Turmeric) के ये बताए गए हैं ज्योतिषीय उपाय (astrological remedy)

  • Oct 5, 2020
  • 1 min read

ree

Turmeric Benefits In Astrology: हल्दी जहां खाने को स्वाद को बढ़ाती है वहीं सेहत के लिए भी इसे काफी लाभकारी माना जाता है। साथ ही स्किन निखारने के लिए भी इसका इस्तेमाल विशेष रूप से किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हल्दी (Turmeric) ज्योतिष (astrology) के अनुसार आपकी कई परेशानियां दूर करने का भी काम करती है। माना जाता है, हल्दी हर मंगल काम की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ बृहस्पति ग्रह को भी मजबूत करती है। जानिए हल्दी से जुड़े टोटके…


ज्योतिष (astrology) अनुसार गुरुवार के दिन नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए को इससे करियर में सफलता मिलती है। वहीं यदि हल्दी का तिलक लगाकर किसी भी काम को करने के लिए निकलते हैं तो आपके कार्य सिद्ध होते हैं। घर की बाउंड्री पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो वास्तुदोष (vastu dosh) खत्म होता है। इससे घर के लोग स्वस्थ भी रहते हैं। कहा जाता है कि अगर पेट या कैंसर जैसी समस्या हो तो हल्दी का दान करना चाहिए।

Comments


Logo-Final-white-trans_edited.png
bottom of page