top of page

Chaitra navratri 2021 : मां के पूजन के नौ दिनों में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना मां होगीं नाराज



Chaitra navratri 2021 : जगत जननी, जगत माता मां दुर्गा भवानी वैसे तो मां ममतामयी, करुणामयी होती है, अपने बच्चों की गलतियों को बहुत आसानी से माफ कर देती है। नवरात्र (navratri) में हर कोई भक्त मां का विधि विधान से पूजन कर व्रत कर प्रसन्न करना चाहता है, लेकिन जाने-अनजाने में या सही जानकारी के अभाव में हमसे ऐसी छोटी-छोटी भूल या चूक हो सकती है जिससे मां नाराज हो सकती है। हमें पूजन में इन गलतियों को नहीं करना चाहिए। यदि आपको नहीं है पता कि कौन सी गलतियां या चूक मां के पूजन में नहीं होनी चाहिए तो हम आपको बताने जा रहे हैं...


1- व्रत रखने वालों को दाढ़ी-मूंछ और बाल नहीं कटवाने चाहिए, लेकिन नवरात्र (navratri) में बच्चे का मुंडन कराना शुभ माना जाता है।


2 - नौ दिनों तक नाखून नहीं काटने चाहिए।


3- अगर आपने अपने घर में विधि विधान से संकल्प लेकर कलश स्थापित किया है, या अखंड ज्योति जला रखी हैं तो इन दिनों घर खाली छोड़कर नहीं जाएं।


4- खाने में प्याज, लहसुन और नॉन वेज न खाएं, घर में मसालेदार भोजन न बनाएं और खाने में छौंक लगाने से भी परहेज करें।


महिलाओं, बच्चों, गरीब, जरूरतमंद लोगों का भूलकर भी अपमान न करें


5- नौ दिन का व्रत रखने वालों को गंदे और बिना धुले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।


6- व्रत रखने वाले लोगों को बेल्ट, चप्पल-जूते, बैग जैसी चमड़े की चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।


7- व्रत रखने वालों को नौ दिन तक नींबू नहीं काटना चाहिए।


8 - व्रत में नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए।


9- विष्णु पुराण के अनुसार, नवरात्रि व्रत के समय दिन में सोना निषेध है।


10.फलाहार एक ही जगह पर बैठकर ग्रहण करें।


11.चालीसा, मंत्र या सप्तशती पढ़ रहे हैं तो पढ़ते हुए बीच में दूसरी बात बोलने या उठने की गलती कतई ना करें। इससे पाठ का फल नकारात्मक शक्तियां ले जाती हैं।


12. कई लोग भूख मिटाने के लिए तम्बाकू चबाते हैं यह गलती व्रत के दौरान बिलकुल ना करें। व्यसन से व्रत खंडित होता है।


13.नवरात्र (navratri) के पूरे नौ दिनों में ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए ऐसा नहीं करने से व्रत का फल नहीं मिलता है।



Σχόλια


Logo-Final-white-trans_edited.png
bottom of page